अब से यात्रियों को ट्रेन में नहीं होगी पानी की दिक्कत, रेलवे ने निकाला है ऐसा तरीका मिलेगा हर समय पानी – देश में आपको कहीं भी सफर करना हो तो सबसे पहले आपके मन में यह सफल सबसे पहले आपके मन में भारतीय रेलवे का नाम ही आता है. क्योंकि यह यात्रा करने के लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक माना जाता है। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को काफी अच्छी-अच्छी सुविधा देता है जो कि उनका बेहद ही पसंद आती है। वैसे तो रेलवे हमेशा अपनी यात्री के लिए सुविधा का बहुत ख्याल रखता है। लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि यात्रियों को सफर के दौरान पानी की समस्या से झूझना पड़ता है।
भारतीय रेल में अक्सर टॉयलेट या वॉश बेसिन का पानी खत्म हो जाता है जिसके वजह से यात्रियों को कई दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए यात्री बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं और रेलवे में शिकायत दर्ज करते हैं। लेकिन अभी भी यह समस्या ठीक तरीके से निपटाई नहीं गई है। इसी को देखते हुए अब रेलवे ने एक नया कदम उठाया है। रेलवे ने पानी की व्यवस्था की समस्या दूर करने के लिए IoT आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम का सहारा लिया है।
IoT निगरानी क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे IoT का अर्थ इंटरनेट ऑफ थिंग्स होता है कि जब किसी भी समस्या को हल करने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है उसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स कहते है। इसलिए रेलवे ने अब यह फैसला लिया है कि अब बैंक में ट्रेन के टैंक में पानी की निगरानी के लिए IoT का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि हर बोगी में होगा।
इस बात की पुष्टि भारतीय रेलवे के सीपीआरओ ने भी की है। उन्होंने बताया है कि अभी इस तकनीक का प्रशिक्षण किया जा रहा है और अब तक तीन ट्रेनों के 11 कोचों में इसका प्रशिक्षण किया जा चुका है और कुछ जानकारी के मुताबिक यह तकनीक तकनीक सफल हो चुकी है। अब जल्द ही आप इसे अन्य ट्रेनों में भी देख सकेंगे।
IoT कैसे काम करता है?
इस तकनीक के अनुसार जब कभी भी टंकी का पानी 40 फ़ीसदी से नीचे चला जाएगा तो इसकी जानकारी रेलवे स्टाफ को अपने आप मिल जाएगी। इसके बाद अगले स्टेशन पर ट्रेन की टंकी में पानी भर दिया जाएगा और इसके अलावा जब एक्शन बॉक्स का तापमान 65 डिग्री सेल्सियस तक हो जाएगा तो यह जानकारी कंट्रोलर तक पहुंच जाएगी, जिसके बाद तुरंत ही सभी समस्या हल कर दी जाएगी।